रामगढ़, दिसम्बर 23 -- रामगढ़, प्रतिनिधि । रामगढ़ के प्राइम हॉस्पिटल में सोमवार को झारखंड की पहली स्पाईग्लास कोलेंजियोस्कोपी मशीन का हुआ शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर होटल सिद्धी विनायक में एक सीएमई का आयोजना किया गया। जिसमें रामगढ़ के बड़े संख्या में डॉक्टर उपस्थित थे। रांची के प्रसिद्ध गैस्ट्रोलॉजीस्ट ने बताया कि स्पाईग्लास कोलेंजियोस्कोपी मशीन लग जाने से झारखण्ड के मरीजों को पित्त एवं अग्न्याशय नली के पथरी का ऑपरेशन के लिए झारखण्ड से बाहर नहीं जाना होगा। पूर्व में इस तरह के ऑपरेशन के लिए लोगो को झारखण्ड के बाहर में जा कर कराना होता था। जिससे उनको काफी परेशानियों के साथ साथ काफी राशि की खर्च करना पड़ता था। प्राइम अस्पताल में स्पाईग्लास कोलेंजियोस्कोपी मशीन लग जाने के कारण झारखण्ड के मरीजों का इलाज रामगढ़ में ही हो जायेगा जिससे उनकी परेशानी...