लखनऊ, मई 5 -- यूपी सरकार शहरों में अवैध पार्किंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने जा रही है। इसके साथ ही प्राइम टाइम जैसे सुबह 7 से 12 और शाम 5 से 8 बजे तक पार्किंग में अधिक शुल्क वसूलने की तैयारी है। प्रमुख स्थलों पर भी अधिक पार्किंग शुल्क लिया जाएगा। इसके साथ ही निजी बस अड्डों का निर्माण सभी 75 जिलों में कराया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को 11 बजे होने वाली कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों पर मुहर लगने जा रही है। बताया जारहा है कि कुल सात प्रस्तावों को विचार के लिए रखा जाएगा। सचिवालय सेवा के आठ विशेष सचिव के पद भी बढ़ाने पर विचार हो सकता है। नगर विकास विभाग ने उत्तर प्रदेश नगर निगम (पार्किंग स्थान का सन्निर्माण, अनुरक्षण एवं प्रचालन) नियमावली-2025 को तैयार करते हुए मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया था। ...