रांची, नवम्बर 6 -- रांची। लालपुर स्थित प्राइम गुरुकुल ने नीट और जेईई की तैयारी के लिए रेगुलर क्लासरूम कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार को की। निदेशक डॉ. नूतन मंडल ने बताया कि प्राइम गुरुकुल, प्राइम ग्रुप का एक यूनिट है, जहां उनका प्रयास रहेगा कि न्यूनतम खर्च में मध्यम व निम्न मध्यम वर्ग के परिवारों के बच्चों के डॉक्टर और इंजीनियर बनने के सपनों को पंख दिए जा सकें। मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. एसएन मंडल ने कहा कि यह समूह पिछले 15 वर्षों से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...