रुद्रपुर, दिसम्बर 11 -- गदरपुर। गुरुवार सुबह दिनेशपुर रोड पर स्थित प्राइम ओवरसीज के कार्यालय से चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर हाथ साफ कर दिए। पुलिस के अनुसार, अंकुर चावला पुत्र तिलक चावला निवासी बड़ाखेड़ा का दिनेशपुर रोड पर प्राइम ओवरसीज का कार्यालय है। जिसमें चोरों के द्वारा चार लैपटॉप, सीसीटीवी, डीवीआर, वाई-फाई का सेटअप और साउंड बॉक्स सहित अलेक्सा को चोरी कर लिए गए। कार्यालय प्रभारी के द्वारा घटना की जानकारी उनके एक कर्मचारी द्वारा सुबह उन्हें दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी हासिल की। वहीं घटना के बाद बरखेड़ा निवासी अंकुर चावला ने थाने में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...