बस्ती, अक्टूबर 11 -- बस्ती। समग्र शिक्षा में अब प्री प्राइमरी स्तर पर ही आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से तीन से छह वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों की पहचान कराई जाएगी। इसके लिए प्रथम चरण में जनपद के 385 आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संबंधित ब्लॉक पर कराया जाएगा। इसी कड़ी में शुक्रवार को समग्र शिक्षा के समेकित शिक्षा अंतर्गत तीन दिवसीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती के सभागार में संपन्न हुआ। यही 30 मास्टर ट्रेनर (स्पेशल एजुकेटर) विकासखंड वार प्रशिक्षण की रूप रेखा तैयार कर आंगनबाड़ी कार्यकत्री को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। प्रशिक्षण में एक चेकलिस्ट भी सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री को दी जाएगी, जिससे आसानी से वह इन बच्चो का चिन्हांकन कर पाएंगी। अर्ली एज में ही चिन्हांकन से दिव्यांग बच्चो मे...