मुरादाबाद, जनवरी 12 -- मुरादाबाद। प्राथमिक विद्यालय कुंदनपुर की जमीन को लेकर वर्षों से चल रहे विवाद ने सोमवार को उस समय तूल पकड़ लिया, जब स्थानीय निवासी दिग्विजय सिंह मझोला पुलिस के साथ स्कूल को खाली कराने पहुंचे। पुलिस और दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में जैसे ही कब्जे की कार्रवाई शुरू करने का प्रयास हुआ, वहां मौजूद अभिभावकों और स्थानीय निवासियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और नारेबाजी के साथ हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। अभिभावकों का कहना था कि यदि विद्यालय को खाली करा लिया गया तो क्षेत्र के बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह बाधित हो जाएगी। उनका कहना था कि छोटे-छोटे बच्चे आखिर कहां पढ़ने जाएंगे। अभिभावकों ने स्कूल पर कब्जा कराने से साफ इनकार करते हुए कार्रवाई रोक दी। कई घंटों तक मौके पर हंगामा चलता रहा, जिससे पु...