नैनीताल, फरवरी 15 -- नैनीताल, संवाददाता। अपर निदेशक प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं अंबादत्त बलोदी ने शनिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय धनपुर, बैलपड़ाव का निरीक्षण किया। इस दौरान सुबह 9.35 बजे तक विद्यालय में कोई शिक्षक उपस्थित नहीं था। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं भोजन माता बच्चों को प्रार्थना कराते मिलीं। इस लापरवाही पर अपर निदेशक ने संबंधित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर खंड शिक्षा अधिकारी कोटाबाग से पूरी रिपोर्ट तलब की है। अपर निदेशक ने बताया कि विद्यालय में 52 बच्चे पंजीकृत हैं और तीन शिक्षक कार्यरत हैं। जिनमें से एक शिक्षक प्रशिक्षण में थे, जबकि दो शिक्षक समय पर विद्यालय नहीं पहुंचे। उन्होंने इसे घोर लापरवाही करार देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक ने राजकी...