रामपुर, मार्च 12 -- रामपुर। मॉडल प्राइमरी स्कूल पट्टी कल्याणपुर में वार्षिक उत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी कला, संस्कृति और बौद्धिक कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएसए नीलम रानी टम्टा ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर लगातार बेहतर हो रहा है। इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं। इसके अलावा, वित्त लेखाधिकारी विकास खंडेलवाल और एंटी रोमियो सचल दल की प्रभारी निशा खटाना विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस दौरान प्रधानाध्यापक राकेश विश्वकर्मा,निदा हुसैन आरिफ,अंजुम सक्सेना ,रवींद्र गंगवार, चरन सिंह, एहसान ख़ान, नरेंद्र सैनी, मनोज कुमार, पंकज कुमार, रीना, भारती, विनीत श्रीव...