लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- निघासन। इलाके के मदनापुर गांव के प्राइमरी स्कूल परिसर में कहीं से एक मगरमच्छ पहुंच गया। स्कूल में चारदीवारी के पास बैठे मगरमच्छ को देख बच्चे और टीचर डर गए। स्कूल में मगरमच्छ की खबर पाकर तमाम अभिभावक भी पहुंच गए। ग्रामीणों से सूचना पाकर दक्षिण निघासन वन रेंज से वनकर्मी अक्षय मौर्य और मंजीत यादव पहुंचे। उन्होंने मगरमच्छ को काफी मशक्कत के बाद पकड़कर शारदा नदी में छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...