संभल, नवम्बर 21 -- कैलादेवी थानाक्षेत्र के एक गांव में रास्ते से गुजरते समय करीब 8 महीने पहले युवक ने नाबालिग को प्राइमरी स्कूल में खींचकर दुष्कर्म किया था। आरोपी ने घटना के बारे में परिजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। डरी सहमी पीड़िता ने परिजनों को अपने साथ हुई घटना के बारे में नहीं बताया। पीड़िता गर्भवती हुई तो परिवार के लोगों को जानकारी हुई। तो आरोपी के परिजनों ने समझौते के लिए पंचायत बैठाई, जिसमें पांच लाख रुपये में मामला निपटाने की बात हुई लेकिन समझौता नहीं होने पर गुरुवार को परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को पकड़ने के प्रयास में जुट गई। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी करीब 8 महीने पहले अपने घर से घेर में जा रही थी। इसी दौरान एक युवक ने किशोरी को ...