लखनऊ, सितम्बर 24 -- इटौंजा, संवाददाता। बीकेटी में बुधवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के चयनित छात्रों ने बीआरसी इटौंजा में गणित ओलंपियाड में हिस्सा लिया। एआरपी गणित कुमकुम तिवारी ने बताया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय के दो-दो छात्रों ने ओलंपियाड में प्रतिभाग किया। इनमें चयनित प्रथम 10 उत्कृष्ट छात्र जिला स्तर पर डायट में आयोजत गणित ओलंपियाड में शामिल होंगे। बीआरसी पर गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस मौके पर इटौंजा नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश कुमार अवस्थी और बीईओ धमेन्द्र कटियार ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...