लखनऊ, जुलाई 22 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता काकोरी ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) में मंगलवार को प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिये आकलन शिविर का आयोजन किया गया। सीएमओ की ओर से गठित डॉक्टरों की टीम ने शिविर में पूरे ब्लॉक के स्कूलों में नामांकित 60 बच्चों का आकलन किया। पैनल में शामिल डॉ. अजय वर्मा, डॉ. आरिफ, डॉ. अभय, डॉ. रंजना एवं ऑडियोलॉजिस्ट आदित्य ने जांच में 27 दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र जारी करने की संस्तुति दी। इस मौके पर फिजियोथेरेपिस्ट अमरेश सिंह, स्पेशल एजुकेटर संजय मिश्रा, अरुण मिश्रा, अरविंद दत्त शर्मा व श्वेता मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...