रामपुर, फरवरी 20 -- परीक्षाएं सकुशल संपन्न कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग से भी 1040 शिक्षकों की कक्ष निरीक्षक के रूप में केंद्रों पर ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके अलावा माध्यमिक विद्यालयों के करीब 1420 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। बोर्ड परीक्षा में कुल 2460 कक्ष निरीक्षक ड्यूटी करेंगे। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 12 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए विभाग की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। विभाग की तरफ से करीब पच्चीस सौ कक्ष निरीक्षकों की डयूटी लगाने के लिए बोर्ड को सूचना भेजी गई है। एस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 25719 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 22692 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। कुल मिलाकर इस बार यूपी बोर्ड परी...