नोएडा, मई 25 -- नोएडा, संवाददाता। प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों को ब्रिज कोर्स करना होगा। सेक्टर-62 स्थित एनआईओएस ने छह महीने का यह कोर्स जारी किया है। इसमें आवेदन प्रक्रिया जुलाई-अगस्त महीने में शुरू होगी। सुम्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीएड की डिग्री के आधार पर सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों को प्रशिक्षण के रूप में छह महीने का ब्रिज कोर्स करना अनिर्वाय कर दिया है। इसके बाद नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ने ब्रिज कोर्स तैयार कर लिया है। इसे लेकर एनसीटीई ने अधिसूचना जारी कर दी है। यह कोर्स उन शिक्षकों को करना जरूरी होगा, जिन्होंने बीएड किया है और उनकी नौकरी कोर्ट के 11 अगस्त 2023 के आदेश से प्रभावित थी। जुलाई में प्रक्रिया शुरू होगी छह माह के कोर्स के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की ओर से पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। कोर्...