बस्ती, मई 16 -- बस्ती। पीएमश्री स्कूल मूड़घाट के बच्चों ने संगीतमय रामलीला में अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय में आयोजित रामलीला के राम-केवट संवाद की भावपूर्ण प्रस्तुति देख लोग भाव-विभोर हो गए। संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान, अयोध्या के सहयोग व एड़ूलीडर्स के संयोजन में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। उद्घाटन संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के सलाहकार आशुतोष द्विवेदी, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, बीईओ सदर विनोद त्रिपाठी, समाजसेवी अखिलेश दुबे, राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र व प्रधान परशुराम ने किया। इससे पूर्व विद्यालय परिवार और अतिथियों ने श्रीराम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के रूप में सजे राम दरबार झांकी की आरती उतारी। कार्यक्रम की तैयारी में पंकज त्रिपाठी,...