लखनऊ, अक्टूबर 9 -- लखनऊ। मिशन शक्ति कार्यक्रम के प्राइमरी स्कूल के बच्चों को स्कूल के नजदीकी बैंक का भ्रमण कराकर बैंक के कामकाज बताए गए। इसी के तहत कल्ली पश्चिम स्थित अपर प्राइमरी के विद्यार्थियों ने बैंक का भ्रमण कर कार्य प्रणाली को जाना और समझा। सरोजनीनगर के बीईओ रुद्र प्रताप के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने कल्ली पश्चिम स्थित क्षेत्रीय आईडीबीआई बैंक का भ्रमण किया। शाखा प्रबंधक विवेक, वरिष्ठ शाखा सहायक जितेंद्र कुमार, बैंक कर्मी आकांक्षा ने बच्चों को बैंकिंग गतिविधियों, क्रियाकलापों तथा बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...