लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- बम्हनपुर। मझगईं थाने के बौधिया खुर्द प्राइमरी स्कूल की रसोई की खिड़की तोड़कर चोर उसकी सरिया निकाल ले गए। तीन नवंबर की रात स्कूल के पीछे बाग की तरफ की खिड़की चोरों ने उखाड़कर उसकी सरिया निकाल लीं। प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह ने बताया कि रसोई की मरम्मत का काम चलने के कारण वहां का सामान दूसरे कमरे में रख दिए जाने से बच गया। एसओ राजू राव ने बताया कि मामला जानकारी में नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...