औरंगाबाद, अगस्त 9 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड के राजकीय प्राइमरी स्कूल असेयास में विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक में सर्वसम्मति से चुनमुन देवी को नया सचिव चुना गया। यह चुनाव प्रधान शिक्षक रविनंदन और संकुल संरक्षक धीरेंद्र कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ। बैठक में वार्ड सदस्य व पदेन अध्यक्ष धनमतिया देवी, शिक्षिका किरण कुमारी, शिक्षक मुकेश कुमार, मनिता देवी, पूनम देवी, सुमन कुमारी, और गुड़िया देवी सहित कई लोग उपस्थित थे। नवनिर्वाचित सचिव और समिति के सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। सचिव ने स्कूल के विकास के लिए सभी के सहयोग की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...