लखनऊ, अक्टूबर 4 -- -निगोहां के करनपुर प्राइमरी स्कूल परिसर में खड़े हैं दो दर्जन यूकेलिप्टस के पड़े -पेड़ गिरने के धमाके की आवाज सुनकर बच्चे और शिक्षक कक्षाओं से बाहर भागे निगोहां। संवाददाता निगोहां के करनपुर प्रामइरी स्कूल में शनिवार सुबह 10:30 बजे बच्चे कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे थे, तभी एकाएक कक्षा से सटे टिन शेड वाले रसोईघर पर यूकेलिप्टस का बड़ा पेड़ भरभराकर गिर पड़ा। टिन शेड पूरी तरह से ढह गया। पेड़ बड़ा होने की वजह से डाले कक्षाओं की छत पर गिरी। पेड़ गिरने के तेज धमाके की आवाज सुनकर सहमे बच्चे और शिक्षक कक्षाओं से बाहर भागे। गनीमत रहीं कि पेड़ गिरने के समय बच्चे कक्षाओं में थे। साथ ही किचेन शेड पर गिरने से बड़ा हादसा टल गया। स्कूल में पढ़ाई कर रहे 76 बच्चे और शिक्षक व शिक्षामित्र सभी सुरक्षित हैं। हादसे की जानकारी पाकर स्कूल पहुंचे अभ...