गोरखपुर, अगस्त 2 -- चिलुआताल (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। बालापार प्राथमिक विद्यालय के छत का जर्जर प्लास्टर शनिवार की सुबह गिर गया। नीचे सीट पर बैठे छात्र के सिर पर गिरने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र को गुरु गोरक्षनाथ आयुष विश्वविद्यालय लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। उधर, इस मामले में प्रधानाध्यापिका सुनीता अग्रहरी को निलंबित कर दिया गया। बीएसए ने पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया है। चरगांवा ब्लॉक के ग्राम सभा बालापार के प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को दस बजे के आसपास कक्षा पांच के कक्ष में बच्चे बैठकर पढ़ रहे थे। अचानक छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया। इससे बेंच पर बैठ कर पढ़ाई कर रहा छात्र विक्रम पुत्र धीरज निवासी बैजनाथ पुर टोला भलु...