लखनऊ, अगस्त 24 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। प्राइमरी स्कूलों में सोमवार से तिमाही परीक्षाएं शुरु हो रही हैं। कक्षा एक से आठ तक बच्चे परीक्षा देंगे। परीक्षा दो पालियों में सुबह 8.30 से 10.30 बजे और सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होंगी। नगर और ग्रामीण क्षेत्र में संचालित 1599 प्राइमरी स्कूलों में करीब 1.70 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। स्कूल महानिदेशक की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के तहत तिमाही परीक्षा 25 से 29 अगस्त के बीच होंगी। पहली कक्षा में मौखिक परीक्षा, कक्षा 2 व 3 में 50 प्रतिशत लिखित और 50 प्रतिशत मौखिक, कक्षा चार और 5 में 70 प्रतिशत लिखित और 30 प्रतिशत मौखिक सवाल पूछे जाएंगे। वहीं कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों की लिखित परीक्षा होगी। बीएसए राम प्रवेश ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों व प्रधानाध्यापकों को परीक्षा सम्बंधी जरूरी दिशा निर्देश जारी...