लखनऊ, जून 9 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में छात्रों का नामांकन बढ़ाने के लिए हफ्ते भर के भीतर गांव-गांव अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को राजभवन में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ छात्रों के नामांकन की स्थिति की उन्होंने समीक्षा की। अधिकारियों को आदेश दिए कि प्रत्येक पात्र बच्चे का आंगनबाड़ी में नामांकन कराया जाए। ड्रॉपआउट दर को कम करने के लिए त्वरित व प्रभावी कदम उठाए जाएं। राज्यपाल ने निर्देश दिए कि प्रदेश भर में यह सुनिश्चित किया जाए कि छह वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को प्रवेश दिलाया जाए। वहीं प्रत्येक जिले में नामांकन व ड्राप आउट बच्चों के आंकड़े एकत्र कर स्थिति की समीक्षा की जाए। शत-प्रतिशत नामांकन एवं ड्रॉप आउट के लिए ठोस प्रयास किए जाए...