लखनऊ, अप्रैल 29 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता प्राइमरी स्कूल और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य बच्चों को गर्मी और हीट वेव से बचाव के इंतजाम करें। शासन से जारी गाइड लाइन के अनुसार रोज के मेन्यू के अनुसार बच्चों को भोजन मुहैया कराएं। बच्चों के लिए साफ पानी के इंतजाम करें। कंपोजिट ग्रांट से मेडिकल किट, ओआरएस और पंखों की व्यवस्था दुरुस्त कराएं। ताकि बच्चे गर्मी में बीमार न होने पाएं। बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि ये आदेश प्राइमरी स्कूलों और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में लागू किया जाएगा। ये इंतजाम करें - पेयजल के इंतजाम करें - ओआरएस - धूप में बच्चों को न बैठाएं और न ही खेलने दें - कक्षाओं में लगे पंखे दुरुस्त कराएं

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...