सहारनपुर, जुलाई 29 -- सहारनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राइमरी स्कूलों के मर्ज़ीकरण के निर्णय के खिलाफ डॉ. आंबेडकर स्टूडेंट यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। यूनियन के संस्थापक रविंद्र कुलवंशी ने सरकार के इस फैसले को गरीब-मजदूर वर्ग के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए कहा कि यदि यह निर्णय वापस नहीं लिया गया तो लाखों बच्चों की पढ़ाई छूट जाएगी, क्योंकि वे निजी स्कूलों की महंगी फीस नहीं चुका सकते। संरक्षक दीपक जाटव ने मांग की कि बंद किए गए सभी सरकारी प्राइमरी स्कूलों को पुनः बहाल किया जाए, अन्यथा एक बड़ा जन आंदोलन शुरू किया जाएगा। सचिव अमन कुमार ने छात्रों से अपील की कि वे शिक्षा की रक्षा के लिए एकजुट हों। वहीं छात्र नेता बृजेश गौतम ने माँ शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय में...