जहानाबाद, जुलाई 22 -- कलेर, निज संवाददाता । बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति के तहत अरवल जिले के नवसृजित प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों की तैनाती शुरू हो गई है। इससे ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद है।औरंगाबाद जिले के दो शिक्षकों ने अरवल के अलग-अलग विद्यालयों में पदभार ग्रहण किया है। दोनों ने शिक्षा को मानव कल्याण का सबसे बड़ा माध्यम बताया। साथ ही समाज के समग्र विकास में योगदान देने का संकल्प लिया। चंदन चांदसी ने नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सहाय बिगहा में प्रधान शिक्षक का पदभार संभाला। वे पहले औरंगाबाद जिले के कुटुंब प्रखंड स्थित कन्या मध्य विद्यालय में कार्यरत थे। उन्होंने कहा, शिक्षा से व्यक्ति न केवल अपना भविष्य संवारता है, बल्कि समाज को भी जागरूक और सक्षम बनाता है। विद्यालय को गुणवत्तापू...