लखनऊ, जनवरी 29 -- -बच्चों को विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के बारे जानकारी दी जाएगी -प्राविधिक शिक्षा परिषद की पालीटेक्निक चलो अभियान कार्यक्रम की पहल, दाखिले बढ़ाने पर जोर -पालीटेक्निक संस्थानों में लगातार सीटें खाली रह रहीं, कोर्स बंदी के कगार पर -हाईस्कूल, इंटर व डिग्री कॉलेजों के बच्चों को दाखिले के लिये करें जागरूक लखनऊ। कार्यालय संवाददाता प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को नजदीकी राजकीय व निजी पालीटेक्निक संस्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। यह बच्चे संस्थानों में पढ़ाए जा रहे व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के बारे जानेंगे और समझेंगे। बच्चों को पालीटेक्निक में दाखिला लेने के लिए जागरूक और प्रोत्साहित करें। पालीटेक्निक संस्थानों में लगातार सीटें खाली रह रहीं, कई कोर्स बंदी की कगार पर हैं। इसी कड़ी में पालीटेक्निक की उपयोगिता बनाए रखने के लिए प्राविधिक ...