नवादा, जुलाई 27 -- नवादा, निज प्रतिनिधि जिले के प्राइमरी स्कूलों में कक्षा एक एवं दो दो में पढ़ने वाले शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसकी विभागीय तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रशिक्षण अगले माह शुरू होने के असर हैं। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान को पत्र लिखा है। जिसमें शिक्षकों को ई शिक्षा कोष पर नामित करने का निर्देश दिया गया है। कक्षा 1 और 2 के शिक्षकों के प्रशिक्षण को बुनियादी साक्षरता और संख्याज्ञान (एफएलएन) प्रशिक्षण को नामित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण शिक्षकों को बच्चों को पढ़ने, लिखने और बुनियादी गणितीय अवधारणाओं को समझने में मदद करने के लिए कौशल और ज्ञान प्रदान करने के लिए है। शिक्षकों को बच्चों में पढ़ने, लिखने और बुनियादी गणितीय कौशल विकसित करने...