उत्तरकाशी, नवम्बर 5 -- प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के आदेश से नम्बवर माह में प्रशिक्षण पूर्ण कर रहे डायट डीएलएड बैच 2021-22 के प्रशिक्षणार्थियों के अभिभावक ने अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए उक्त भर्ती को रिजल्ट आने के बाद शुरू करने की मांग की है। अभिभावक बिरेंद्र सिंह, बिजेंद्र सिंह सोहन लाल, जयंती प्रसाद आदि का कहना है कि डीएलएड बैच 2021-22 के सभी बच्चों का प्रशिक्षण नवंबर माह में पूर्ण हो रहा है और संबंधित शिक्षा विभाग द्वारा भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिये गये हैं, जिसके चलते डायट बैच 2021-22 के डीएलएड कर रहे उनके बच्चे इस भर्ती से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि उक्त बैच के बच्चों को भी इस भर्ती में शामिल किया जाय, जिससे शिक्षा विभाग को अधिक से अधिक गुणवत्तापूर...