लखीमपुरखीरी, मई 21 -- ढखेरवा। पढुआ थाना इलाके के बिछुली गांव में अज्ञात चोरों ने एक प्राइमरी शिक्षक के घर से नगदी और जेवर समेत करीब तीन चार लाख की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। घटना के समय घर के लोग छत पर सोए हुए थे। शिक्षक ने पुलिस को तहरीर देकर माल बरामदगी की गुहार लगाई है। गांव बिछुली निवासी मेवालाल बेसिक शिक्षा विभाग के संविलियन विद्यालय नरेंद्र नगर बेली में कार्यरत हैं। मंगलवार रात गर्मी की वजह से घर के सभी लोग छत पर सोए हुए थे। रात किसी समय अज्ञात चोर मकान के पीछे लगी खिड़की को तोड़ दिया और अंदर घुस आए। शिक्षक मेवा लाल के मुताबिक चोरों ने दो अलमारियों में रखे 19 हजार रुपये नगद और करीब चार लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात लेकर रफू-चक्कर हो गए। बुधवार सुबह जब घर के लोग छत से उतर कर घर में गए तब चोरी होने का पता चला। अलमारी व घर का सामा...