लखनऊ, मई 19 -- यूपी में प्राइमरी शिक्षकों के जिले की बाहर और भीतर पारस्परिक तबादले की तिथि घोषित कर दी है। तबादले के लिए जोड़ा बनाए जाने से लेकर तबादला आदेश जारी होने तथा कार्यभार ग्रहण एवं कार्यमुक्त करने की प्रक्रिया भी ग्रीष्मावकाश के दौरान ही सम्पन्न कराई जाएगी। इस संबंध में सोमवार को बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम आदेश जारी कर दिया गया। आदेश में कहा गया है कि अंतर्जनपदीय म्युचुअल ट्रांसफर के लिए 19 मई से 26 मई के बीच जोड़ा बनाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी और तबादला आदेश 28 मई को जारी किए जाएंगे। तबादले के बाद कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण कराने की प्रक्रिया 29 मई से 5 जून के बीच पूरी कराई जाएगी। इसी प्रकार जिले के अन्दर पारस्परिक स्थानांतरण के लिए शिक्षक एवं शिक्षिकाएं 29 मई से 6 जून के...