गया, सितम्बर 8 -- आमस प्रखंड के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में सोमवार से छात्रों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण शुरू कर दिया गया है। प्रखंड साधनसेवी उमेश कुमार ने बताया कि सभी स्कूलों को शिक्षण कीट उपलब्ध करा दिया गया है।जिसमें बैग, पानी का बोतल, कॉपी, पेंसिल समेत बच्चों के लिए जरूरी के सभी पाठ सामग्रियां उपलब्ध है। छात्रों के बीच दो दिनों के अंदर कीट वितरण कर देने का निर्देश सभी प्रधानाध्यापकों को दे दी गई है। आमस में करीब छह दर्जन प्राइमरी व मिडिल स्कूल में पंद्रह हजार से अधिक बच्चे नामांकित हैं। इधर सरकार की ओर से शैक्षणिक कीट मिलने की खबर से बच्चे बहस उत्साहित हैं। वहीं अभिभावकों ने सरकार के इस पहल को शिक्षा की लिए बेहतर बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...