लखनऊ, फरवरी 10 -- School Education : प्रदेश के सरकार प्राइमरी स्कूलों व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की उपस्थिति 15 फरवरी से ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। स्कूल शिक्षा महानिदेशक, कंचन वर्मा ने शुक्रवार को इस बारे में आदेश जारी कर दिया। साथ ही सख्त निर्देश भी दिए हैं कि नवीन व्यवस्था को सख्ती के साथ लागू किया जाये। नये आदेश के बाद अब कुल 1.92 करोड़ विद्यार्थियों की प्रतिदिन ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होगी। इसके अलावा कितने विद्यार्थियों ने मिड डे मील खाया इसका भी संपूर्ण ब्योरा ऑनलाइन ही भेजना होगा। सभी प्राइमरी स्कूलों को इसके लिए पहले ही टैबलेट दिए जा चुके हैं। हालांकि आदेश में शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में अभी कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए गए हैं। बीते वर्ष नवंबर में सात जिले जिसमें लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, सीत...