देहरादून, जुलाई 5 -- ग्रीष्मावकाश के पश्चात राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में विद्यालय प्रबंधन समिति की जुलाई माह की बैठक में छात्र-छात्राओं की शैक्षिक प्रगति, वर्षा ऋतु में विद्यालय में आपदा की रोकथाम, न्यूनीकरण एवं प्रबंधन योजना, डायरिया रोकथाम के लिये स्टॉप डायरिया कैम्पेन, छात्रवृत्ति एवं जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन, छात्रों की उपस्थिति पर चर्चा हुई। विद्यालय के 106 छात्र-छात्राओं के लिए एक अनाम दानी की ओर से स्टेशनरी का वितरण किया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी, प्रबंधन समिति अध्यक्ष सीमा, सहायक अध्यापक उषा चौधरी, मीना घिल्डियाल, वीरेंद्र उनियाल, लक्ष्मी देवी, विमला देवी, योगेंद्र पाल, विद्या थापा, सरोज पोखरियाल, समूना बिलकिश उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...