औरंगाबाद, अगस्त 1 -- हसपुरा प्रखंड के सैदपुर गांव के प्राइमरी विद्यालय में बीपीएससी से चयनित रेणुका सिन्हा ने शुक्रवार को प्रधान शिक्षिका के रूप में अपना योगदान लिया। पहले से कार्यरत प्रभारी शिक्षिका आशा कुमारी और एमडीएम प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने उनको बुके देकर स्वागत, सम्मानित किया। शिक्षक दीपक कुमार ने कहा कि रेणुका सिन्हा के योगदान से विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था और विकास कार्य को नई दिशा मिलेगी। योगदान देने के बाद प्रधान शिक्षिका ने भी विद्यालय के विकास और बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने का संकल्प लेते हुए कहा की बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ सभी तरह की शिक्षण सामग्री उपलब्ध करायी जाएगी। बच्चों शिक्षा के साथ संस्कार देना उनकी प्राथमिकता होगी। मौके पर शिक्षक अवध किशोर, अभिमन्यु कुमार, नीरज कुमार, शिक्षा सेवक रामानंद चौधरी, उषा कुम...