लखनऊ, फरवरी 1 -- निपुण भारत मिशन से सरकारी स्कूलों के शैक्षिक स्तर में सुधार -बच्चों में किताब पढ़ने के स्तर में आठ फीसदी इजाफा -वार्षिक शिक्षा स्थिति रिपोर्ट (एएसईआर 2024) ने बताई प्राइमरी स्कूलों की प्रगति -शिक्षक के साथ बच्चों की स्कूल में उपस्थिति बढ़ी लखनऊ, कार्यालय संवाददाता निपुण भारत मिशन के आने सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के स्तर में प्रगति हुई है। वार्षिक शिक्षा स्थिति रिपोर्ट (एएसईआर) 2024 के अनुसार कक्षा तीन के बच्चों के पढ़ने के स्तर में आठ फीसदी का इजाफा हुआ है। कक्षा एक से तीन तक के बच्चों में लिखने, पढ़ने और सीखने की प्रगति हुई। यह सुधार सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों से अधिक है। कक्षा तीन के बच्चों के पढ़ने के स्तर में 27.1 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है। डिजिटल साक्षरता प्रयासों में 15.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शिक्षक और ...