नई दिल्ली, जून 22 -- IPO News: प्राइमरी मार्केट में एक बार फिर से बहार लौट आई है। इस हफ्ते कई दिग्गज कंपनियों के आईपीओ दस्तक देने जा रहे हैं। ऐसे में आईपीओ के जरिए शेयर बाजारों में निवेश करने वाले इंवेस्टर्स के लिए यह एक बड़ा मौका है। आइए एक-एक करके जानते हैं किन कंपनियों का आईपीओ इस हफ्ते खुल रहा है... यह भी पढ़ें- 25 जून से ओपन हो रहा HDB Financial IPO, घटते जीएमपी ने बढ़ाई टेंशन24 जून को खुल रहे हैं 3 बड़े आईपीओ मंगलवार, 3 जून को शेयर बाजारों में 3 बड़े कंपनियों का आईपीओ खुल रहा है। मुंबई के रियल एस्टेट कंपनी कलपतरु का आईपीओ खुलेगा। कंपनी 1590 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास कर रही है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 387 रुपये से 414 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। ELLenbarries आईपीओ के जरिए 852.53 करोड़ रुपये जुटाता नजर आएगा। कंपनी के आईपीओ का ...