बस्ती, जुलाई 16 -- बस्ती। इनरव्हील क्लब बस्ती मिडटाउन द्वारा प्राइमरी पाठशाला पुराना डाकखाना में मंगलवार को पौधरोपण किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों का ध्यान पर्यावरण संरक्षण केंद्रित कराया गया। क्लब की अध्यक्ष आशा अग्रवाल ने अपनी बच्चों को पौधरोपण का महत्व समझाया। कहा कि बच्चों को शुद्ध वायु देने के लिए हम सबको पौधरोपण व उसके संरक्षण पर फोकस करना चाहिए। इस दौरान सदस्य सचिव साधना गोयल, अनीता अग्रवाल, दीपा खंडेलवाल, संगीता अग्रवाल, उमा अग्रवाल, निधि गुप्ता, हरसरन, दीपिका, तूलिका, सीमा गुप्ता, कृष्णा गोयल व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...