हजारीबाग, दिसम्बर 1 -- हजारीबाग, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कनहरी मरियम टोली में स्थित माउंट फोर्ट प्री -प्राइमरी स्कूल में वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि फादर जोसेफ राज, गेस्ट ऑफ ऑनर,ब्रदर जयपाल रेड्डी, प्रधानाचार्य ब्रदर सुधाकर रेड्डी एंव अन्य के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों की आकर्षक वेश-भूषा ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया ,ऐसा लग रहा था मानो सभी सितारे जमीन पर आ गए हों । हर प्रस्तुति के बाद तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा विद्यालय परिसर गूंज उठा। मुख्य अतिथि ने नन्हे - नन्हे बच्चों द्वारा प्रदर्शित सभी कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । साथ ही उन्होंने विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं एवं सहक...