गुड़गांव, मार्च 9 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-22 के रोटरी पब्लिक स्कूल में रविवार को प्री-प्राइमरी छात्रों की शिक्षा और प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अभिभावक दिवस मनाया गया। प्ले ग्रुप के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने जीवंत और लयबद्ध नृत्य से दर्शकों का दिल जीत लिया। नर्सरी पर्ल, रूबी और सफायर की चमकदार तरंगों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों,अभिभावकों और अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एल केजी के छोटे बच्चों ने रेनबो सिम्फनी पर अपने जीवंत नृत्य नाटिका के साथ रंगों के बहुरूप को दर्शाते हुए दर्शकों को प्रसन्न किया। इस अद्भुत प्रस्तुति द्वारा प्रत्येक बच्चे के व्यक्तित्व को पहचानने और उसका उत्सव मनाने के महत्व पर प्रकाश डाला गया। यूकेजी के नन्हें बच्चों ने मधुर संगीत प्रस्तुति मेलोडी मैजिक से सभी को प्रभावित किया। जहां उन्होंने ...