शाहजहांपुर, अक्टूबर 10 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। कलान के प्राइमरी आक्सफोर्ड पब्लिक कांवेंट स्कूल और आदर्श बाल विद्या मंदिर की मान्यता रद्द करने का आदेश जिला प्रशासन ने जारी किया है। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बीएसए दिव्या गुप्ता को पत्र जारी कर तीन दिन में कार्रवाई पूर्ण कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि दोनों विद्यालयों में आरटीई के तहत फर्जीवाड़ा किया गया और करीब 16 लाख रुपये की राशि अनियमित रूप से निकाली गई, जिसे स्कूल प्रबंधकों से वसूलने का आदेश भी दिया गया है। डीएम ने कहा कि मान्यता प्रक्रिया के दौरान जिन अधिकारियों ने निरीक्षण किया और संस्तुति दी, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए। जांच आख्या के अनुसार, दोनों विद्यालयों ने शैक्षिक नीति के नाम पर धांधली कर दावा अपने खर्च के लिए किया। डीएम ने निर...