बगहा, दिसम्बर 8 -- नरकटियागंज।निज प्रतिनिधि प्राइड इंटरनेशनल स्कूल में रविवार से तीन दिवसीय प्राइवेट शिक्षक प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ।इसमें लगभग तीन सौ शिक्षकों ने भाग लिया।शिविर का उद्घाटन एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता व एसएसबी के कमांडेंट बलवंत सिंह नेगी ने किया।शिविर में स्कूली बच्चों की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। मौके पर एसडीएम ने कहा कि स्कूलों में संस्कार के साथ साथ शिक्षा बेहद जरूरी है।नई शिक्षा नीति में शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी सहज व सुलभ तरीके के समझाया गया है और इसे शिक्षको को जानना व समझना बेहद जरूरी है।स्कूल के निदेशक प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि तीन दिवसीय शिविर में शिक्षक एक दूसरे से शिक्षा के नए प्रचलन से रूबरू होंगे।इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...