छपरा, सितम्बर 19 -- छपरा। भारत विकास परिषद के तत्वावधान में मुजफ्फरपुर में आयोजित होने वाली प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भागवत विद्यापीठ की छात्राएं जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। 21 सितंबर को होने वाली प्रांत प्रतियोगिता में जाने के पूर्व शुक्रवार को प्राचार्य डॉ अमरेंद्र सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम को मुकाबले के लिए कई टिप्स दिए । जिला स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद अगली प्रतियोगिता में बेहतरी के लिए छात्राएं काफी उत्साहित हैं। प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय के संगीत शिक्षक वीरेंद्र श्रीवास्तव के निर्देशन में आयुषी राज, प्रतिज्ञा सिंह, प्रगति कुमारी, आशी कुमारी, जागृति कुमारी व इज्मा खानम की स्कूली टीम ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। पिछले दस वर्षों से लगातार विजेता होने का इस स...