बोकारो, दिसम्बर 21 -- प्रांत स्तरीय जनजातीय खेल-कूद प्रतियोगिता को लेकर शनिवार को मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम सेक्टर 4 में भूमि पूजन किया गया। अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम 1952 से जनजाति समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। कल्याण आश्रम 14 आयामों के द्वारा समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य, छात्रावास, आर्थिक विकास, जनजाति हितरक्षा, सुरक्षा, खेल-कूद, युवा कार्य, महिला सशक्तिकरण, समाज के सहयोग से गत् 73 वर्षों से निरंतर कार्य कर रही है। वनवासी क्षेत्रों के जनजाति युवाओं की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के उद्देश्य से गांवों में खेल-कूद केन्द्र चलाये जा रहे हैं। प्रत्येक वर्ष प्रखण्ड, जिला व राज्य स्तर पर खेल-कूद प्रतियोगिताओं के द्वारा जनजाति युवकों को राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय खेलों में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो रहा है। इसी...