टिहरी, नवम्बर 16 -- उत्तरकाशी जिले की गाजणा पट्टी के भेटियारा गांव निवासी नौटियाल परिवारों की वंशावली का बीते दिवस गुरु चौरंगी देवता मेला के अवसर पर आरएसएस के प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल और चारधाम विकास परिषद के सदस्य प्रजापति नौटियाल ने विमोचन किया। सेमवाल ने कहा कि हम सभी को अपने गौरवशाली इतिहास पर गर्व करना चाहिए। बता दें कि लंबगांव के निकट धौंत्री बाजार के पास भेटियारा गांव प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ सांस्कृतिक रूप से काफी समृद्ध रहा है। यहां के नौटियाल वंश के लोगों की सांस्कृतिक परंपरा और एकता पहचान रही है। गांव के निवासी व वंशावली के वरिष्ठ सदस्य महावीर प्रसाद नौटियाल ने परिश्रम, शोध और तथ्यों के आधार पर यह वंशावली तैयार की है। नौटियाल ने कहा कि यह कार्य सामाजिक परंपराओं, पारिवारिक इतिहास और सांस्कृतिक जड़ों को सुरक्षित दिशा में ए...