बस्ती, जून 14 -- बस्ती, हिटी। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद का दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन चिंतन शिविर का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती के बहुउद्देशीय हाल में शुक्रवार को शुरू हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि गोरखपुर-अयोध्या शिक्षक एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलन कर किया। बेगम खैर इंटर गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने वंदना प्रस्तुत की। बता दें कि सम्मेलन का उद्घाटन प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को करना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र तथा वैज अलंकरण व माल्यार्पण कर स्वागत किया। स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। चिंतन शिविर में प्रधानाचार्यों की 14 सूत्रीय मांगों में सबसे पहले तदर्थ प्रधानाचार्यों के विनियमितिकरण का मुद्दा उठा। सरकार के उदासी...