कोडरमा, मई 24 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। विद्या विकास समिति झारखंड के तत्वावधान में हजारीबाग में आयोजित प्रांतीय समूह खेल कबड्डी व खो-खो की प्रतियोगिता में कैलाश राय विद्यालय के बच्चों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रौशन किया है। प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के 39 स्कूल की 76 टीमें शामिल हुई। इसमें कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर से दो टीमें शामिल हुई, जिसमें अंडर- 14 की भैया वाली टीम कबड्डी में विजेता बनी, जबकि वहीं अंडर- 17 की बहनों वाली टीम कबड्डी में खेल प्रमुख धीरज कुमार पांडेय व अर्चना सिन्हा के नेतृत्व में उप विजेता बनी। आज स्कूल में वंदना सभा में दोनों टीमों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आनंद मोहन ने कहा कि हमारे भैया-बहनों में प्रतिभा की कमी नहीं है। जब भी इन्हें प्लेटफार्म मि...