लोहरदगा, सितम्बर 21 -- लोहरदगा, संवाददाता। शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर, लोहरदगा के छात्र ऋषित सोनी और शुभम कुमार महतो ने वैदिक प्रश्न मंच प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रांतीय गणित मेला 2025 19 और 20 सितंबर को प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बिरसा नगर, जमशेदपुर में आयोजित हुई। इसमें विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों ने वैदिक ज्ञान प्रश्न जुड़े हुए थे। स्कूल की टीम ने अपने ज्ञान, तर्कशक्ति और तत्परता से सभी को प्रभावित किया। द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, सचिव अजय प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद राय, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, विभाग प्रमुख ओम प्रकाश सिन्हा, प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास संरक्षक आचार्य अमन कुमार सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं बधा...