बुलंदशहर, सितम्बर 22 -- विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित दयावती दीवान सिंह शुक्ल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित प्रांतीय विज्ञान मेले में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, एस.डी.एम. कॉलोनी के छात्र सूर्यांक शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बाल वर्ग प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सूर्यांक की इस उपलब्धि पर विद्यालय में हर्ष का वातावरण है।प्रधानाचार्य रामकरन सिंह दक्ष एवं विद्यालय प्रबंध समिति ने छात्र को हार्दिक बधाई दी एवं उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।अब सूर्यांक शर्मा आगामी 28 सितंबर को कृष्ण बाल मंदिर सरस्वती विद्या मंदिर, मंगूपुरा, मुरादाबाद में आयोजित क्षेत्रीय विज्ञान मेला प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।विद्यालय प्रशासन ने विश्वास जताया कि सूर्यांक क्षेत्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ...