बुलंदशहर, सितम्बर 24 -- सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा श्वेता ने प्रांतीय विज्ञान मेला में अपना परचम लहराते हुए अपनी प्रतिभा के द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता बुलन्दशहर के दयावती दीवान सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिकंदराबाद में आयोजित हुई। श्वेता की इस कामयाबी पर विद्यालय की प्रबंध समिति के पदाधिकारी एवं प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने उसका उत्साहवर्धन करते हुए। उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने बताया कि श्वेता की कामयाबी का श्रेय आचार्य केशव कुमार को जाता है। जिन्होंने छात्रा का मार्गदर्शन करा कर उसको इस मुकाम तक पहुंचने में अथक प्रयास किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...