जौनपुर, सितम्बर 21 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मझवारा मायंग जनपद सुल्तानपुर में आयोजित प्रांतीय ज्ञान विज्ञान मेला में सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय गौराबादशाहपुर के बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने कुल 11 गोल्ड, तीन सिल्वर और 10 रजत पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है। विद्यालय को प्रांत में दूसरा स्थान मिला। गोल्ड मेडल पाने वाले आरोही साहू, आस्था जायसवाल, देवानंद मिश्रा, शाश्वत अग्रहरि, आदित्य मौर्य, उमंग मौर्य, शौर्य सिंह, रीषभ विश्वकर्मा, अंशिका यादव, अंशिका पाल, दीपिका। सिल्वर मेडल पाने वालों में आराध्या साहू, श्रेया गौतम, दीपिका यादव और रजत पदक पाने वालों में सृष्टि सिंह, अंजलि, नंदिनी, आकांक्षा प्रजापति, साक्षी, राखी प्रजापति, आराध्या सोनकर अभय राव, क...